Search

CORONA UPDATE: 1312 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 7 हजार पार, 7 की गई जान

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में फिर इजाफा हुआ है. बुधवार को कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को झारखंड के विभिन्न जिले से 1312 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना के कारण 7 लोगों की मौत भी हुई है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 7872 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1151 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : शाम">https://english.lagatar.in/buy-essential-goods-till-evening-only-medicine-shops-will-remain-open-after-8-pm-from-8-april/46761/">शाम

तक खरीद लें जरूरी सामान, 8 अप्रैल से रात 8 बजे के बाद सिर्फ दवा दुकानें रहेंगी खुली

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े चार हजार के पार

राजधानी रांची में आज कोरोना के 562 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर चार हजार के पार कर गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 4108 पर पहुंच गया है. वहीं 4 लोगों ने बुधवार को कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वही दूसरी पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 913 पर पहुंच गया है.

झारखंड के इन जिलों में मिले कितने संक्रमित

बोकारो में 39, चतरा में 10, देवघर में 34, धनबाद में 68, दुमका में 39, पूर्वी सिंहभूम में 149, गढ़वा में 13, गिरिडीह में 17, गोड्डा में 61, गुमला में 33, हजारीबाग में 48, जामताड़ा में 26, खूंटी में 13,कोडरमा में 26, लातेहार में 28, लोहरदगा में 16, पाकुड़ में 02, पलामू में 03 ,रामगढ़ में 57, रांची में 562, साहेबगंज में 34, सरायकेला में 2, सिमडेगा में 11, पश्चिमी सिंहभूम में 21 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

चतरा में 1, दुमका में 1, कोडरमा में 1, रांची में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. https://english.lagatar.in/corona-explosion-in-nepal-house-15-officers-infected-stirred-up/46731/

https://english.lagatar.in/one-person-dies-from-corona-in-dumka-39-new-kovid-positive-patients-found-today/46787/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp