Search

CORONA UPDATE : 2021 में शुक्रवार को सबसे अधिक 56 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 3843 मरीज मिले, एक्टिव केस 23 हजार पार

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3843 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार झारखंड के विभिन्न जिले के 56 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1376 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 23045 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1376 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 9 हजार के पार

राजधानी रांची में शुक्रवार कोरोना के 1372 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 9400 पर पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार रांची में 16 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वही दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 709 नए मामले सामने आए है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3025 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 13 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 140, चतरा में 64, देवघर में 173, धनबाद में 93, दुमका में 62, पूर्वी सिंहभूम में 709, गढ़वा में 55, गिरिडीह में 15, गोड्डा में 51, गुमला में 112, हजारीबाग में 182, जामताड़ा में 58, खूंटी में 46, कोडरमा में 159, लातेहार में 27, लोहरदगा में 40, पाकुड़ में 22, पलामू में 79, रामगढ़ में 126, रांची में 1372, साहेबगंज में 72, सरायकेला में 12, सिमडेगा में 67, पश्चिमी सिंहभूम में 107 मरीज मिले हैं.

गढ़वा : रमना के सीओ की कोरोना से मौत

गढ़वा जिले में शुक्रवार को जिलेभर में 55 नए संक्रमितों की पहचान हुई. फिलहाल जिले में कुल 278 संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. संक्रमितों में अधिसंख्य को होम आइसोलेशन में रखा गया है. घर पर ही उन्हें रखकर जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. इसी बीच होम आइसोलेशन में इलाज चल रहे जिलांतर्गत रमना अंचल के सीओ संजीव कुमार भारती के निधन पर हड़कंप मच गया.

दुमका : कोरोना से कार्यपालक अभियंता समेत जिले के तीन व्यक्तियों की मौत

दुमका में भी तीन लोगों की मौत हो गयी है, जिनमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दुमका के कार्यपालक अभियंता मनोज चैधरी (52 वर्ष), दुधानी की रूकमनी देवी नामक 55 वर्षीय महिला और सरैयाहाट के बनियारा गांव के एएनएम का पति (40 वर्ष) शामिल हैं. कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी दुमका में घर बनाकर रहते थे. रांची में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

रामगढ़ : चिकित्सक की मां समेत चार लोगों की कोरोना से हुई मौत

रामगढ़ जिले में शुक्रवार को जिले में रिकार्ड चार मौतें कोरोना से हो चुकी है. जबकि एक व्यक्ति अभी गंभीर बताया गया है. शुक्रवार को जिनकी मौत हुई है उनमें दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं. इनमे सीसीएल में कार्यरत एक चिकित्सक की मां है, जबकि दूसरी महिला रामगढ़ की मिलोनी क्लब के पास की है. वहीं दो मृतक पुरुषों में एक अरगड्डा का है जबकि दूसरे मृतक का पता अभी बताया नहीं गया है.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 4, धनबाद में 4, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 13, गढ़वा में 1, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 3, कोडरमा में 2, लातेहार में 2, लोहरदगा में 3, पलामू में 1, रामगढ़ में 1, रांची  में 16, साहेबगंज में 2, सिमडेगा में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

Follow us on WhatsApp