Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. रविवार को कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज झारखंड के विभिन्न जिले से 2296 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना के कारण 21 लोगों की मौत भी हुई है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 13933 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1214 पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें- जानलेवा">https://english.lagatar.in/this-corona-is-life-threatening-people-in-the-struggle-to-save-their-lives-and-die-after-attaining-salvation-amidst-chaos-in-the-capital-see-live-photos/48712/">जानलेवा
है ये कोरोना: राजधानी में अव्यवस्था के बीच जान बचाने और मरने के बाद मोक्ष की प्राप्ति की जद्दोजहद में लोग..देखिए (लाइव तस्वीरें) बयां करती हैं कोरोना के इस खौफनाक मंजर को…
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के करीब
राजधानी रांची में आज कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 7 हजार के करीब पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 6687 पर पहुंच गया है. वहीं आज 14 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 362 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1575 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में चार लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/rmc-has-made-alternative-arrangements-for-cremation-of-corona-infected-patients-at-bada-ghaghra/48739/">कोरोना
संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार के लिए RMC ने बड़ा घाघरा में किया वैकल्पिक व्यवस्था
इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 57, चतरा में 10, देवघर में 64, धनबाद में 46, दुमका में 128, पूर्वी सिंहभूम में 362, गढ़वा में 20, गिरिडीह में 05, गोड्डा में 45, गुमला में 30, हजारीबाग में 66, जामताड़ा में 44, खूंटी में 26, कोडरमा में 70, लातेहार में 42, लोहरदगा में 25, पाकुड़ में 26, पलामू में 03, रामगढ़ में 53, रांची में 1076, साहेबगंज में 55, सरायकेला में 06, सिमडेगा में 10, पश्चिमी सिंहभूम में 27 मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-11-april-corona-news-is-coming-from-all-over-the-country-like-last-year-it-was-coming-from-abroad-the-country-is-moving-towards-a-dreadful-situation/48732/">शाम
की न्यूज डायरी | 11 April | देश भर से कोरोना की वैसी खबरें आ रही है, जैसी पिछले साल विदेशों से आती थी | भयावह स्थिति की तरफ बढ़ रहा देश !
इन जिलों में हुई मौत
पूर्वी सिंहभूम में 4, गोड्डा में 1,धनबाद में 1, पाकुड़ में 1, रांची में 14 कोरोना संकम्रित की मौत हुई है.
इसे भी देख लें-