Search

CORONA UPDATE: 274 मरीजों ने दी कोरोना को मात, मिले 141 नये मरीज, एक्टिव केस घटकर एक हजार पर पहुंचा

Ranchi :  झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 141 नये मामले सामने आए हैं. 24 घंटे के अंदर राज्य में 2 मौत हुई है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 274 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1811 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 5097 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर एक हजार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से शुक्रवार को राहत मिली है. रांची में कोरोना के 19 नये मामले सामने आए हैं. रांची में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम हो गया है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 546 है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 199 पर पहुंच गया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39 है. जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-arch-diocese-distributed-ration-among-more-than-200-families-in-four-villages/91549/">रांची

आर्च डायसिस ने चार गांवों में 200 से अधिक परिवारों के बीच बांटा राशन

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 06, चतरा में 01, देवघर में 00, धनबाद में 03, दुमका में 00, पूर्वी सिंहभूम में 18, गढ़वा में 07, गिरिडीह में 06, गोड्डा में 02, गुमला में 18, हजारीबाग में 14, जामताड़ा में 02, खूंटी में 01, कोडरमा में 06, लातेहार में 03, लोहरदगा में 02, पाकुड़ में 01, पलामू में 01, रामगढ़ में 07, रांची में 19, साहेबगंज में 02, सरायकेला में 09, सिमडेगा में 08, पश्चिमी सिंहभूम में 05 मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/hessal-village-of-khunti-from-where-26-players-of-state-and-national-level-have-come-out-hockey-player-nikki-again-did-wonders/91553/">खूंटी

का हेसेल गांव, जहां से निकले हैं स्टेट और नेशनल लेवल के 26 प्लेयर, हॉकी खिलाड़ी निक्की ने फिर किया कमाल

इन जिले में हुई मौत

रांची में 01 और पूर्वी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp