लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, 100 से अधिक पैकेट गांजा बरामद
31 लोगों की कोरोना से हुई मौत
देश में बुधवार को 3 हजार से अधिक नये मरीज मिले है. वहीं कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 केस आ चुके हैं. 5 लाख 23 हजार 920 लोगों की मौत हुई है. भारत की रिकवरी दर अब 98.74 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,802 मरीज ठीक हुए हैं. देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 हो गई है. इसे भी पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musks-big-announcement-about-twitter-users-will-have-to-pay-money/">एलनमस्क का ट्विटर को लेकर बड़ा ऐलान, अब यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे
पांच राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज
कोरोना के नये वैरिएंट के मरीज देश के पांच राज्यों में सबसे अधिक पाये जा रहे है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र शामिल है. दिल्ली में 1,414, हरियाणा में 505, उत्तर प्रदेश में 331, केरल में 296, महाराष्ट्र में 182 मामले मिले है. भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 79 हजार 208 वैक्सीन लगायी गयी हैं. देश में अब तक 1 अरब 89 करोड़ 48 लाख 1 हजार 203 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 19 हजार 552 सैंपल की जांच की गयी है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-04-may-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।04 MAY।लोहरदगाःयुवक-युवती का शव बरामद।थम नहीं रहा बन्ना-सरयू विवाद।बाबूलाल ने पंकज मिश्रा को फिर लपेटा।डेनमार्क में पीएम मोदी की अपील।समेत कई खबरें और वीडियो। [wpse_comments_template] .