वृद्धि हो रही है. पिछले 6 दिनों में हर रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 43 से बढ़कर 97 पहुंच गई है. राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 368 संक्रमित मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मार्च को रांची में कोरोना के 38 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राज्यभर में कोरोना के 97 नए मरीज मिले हैं. जबकि इसी दिन राज्यभर में 72 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1094 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें -हाइकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-imposes-fine-of-25-thousand-on-ecl-case-related-to-payment-of-arrears/39436/">हाइकोर्ट
ने ECL पर लगाया 25 हजार का जुर्माना,बकाया भुगतान से जुड़ा है मामला
राज्यभर में कोरोना के 624 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कोरोना के कुल 624 एक्टिव केस हैं. 18 मार्च को राज्य के विभिन्न जिले से कुल 97 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी रांची में 368 एक्टिव केस के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 94 संक्रमित मरीज हैं. जबकि बोकारो में 22, धनबाद में 19, गुमला में 25 और लोहरदगा में 21 एक्टिव केस हैं.राज्य का 4 जिला कोरोना संक्रमण मुक्त
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का गिरिडीह, जामताड़ा, खूंटी और पलामू कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया है. वहीं साहेबगंज में तीन, चतरा में दो, सिमडेगा में तीन, पश्चिमी सिंहभूम में 14 एक्टिव केस हैं. जबकि कोडरमा में पांच एक्टिव केस हैं. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/three-billion-years-ago-the-earth-was-in-the-sea-the-water-was-so-much-that-even-everest-could-be-drowned-research/39428/">तीनअरब साल पहले समुद्र के आगोश में थी धरती, पानी इतना था कि एवरेस्ट भी डूब जाये : रिसर्च
Leave a Comment