Search

Corona update : आज रांची में कोरोना के 39 नये मरीज मिले, एक की हुई मौत

Ranchi : झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 6 दिनों में हर रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 43 से बढ़कर 105 पर पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें - तृणमूल">https://lagatar.in/parliamentary-standing-committee-headed-by-trinamool-leader-said-the-government-should-implement-one-of-the-three-agricultural-laws/39881/">तृणमूल

नेता की अध्यक्षता वाली संसदीय स्टैंडिंग कमेटी ने कहा, तीनों कृषि कानूनों में से एक को लागू करे सरकार

रांची में कोरोना के 39 नये मरीज मिले

राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 366 संक्रमित मरीज है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 19 मार्च को रांची में कोरोना के 39 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राज्यभर में कोरोना के 105 नए मरीज मिले है. जबकि इसी दिन राज्यभर में 75 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. वहीं राजधानी रांची में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1095 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें -इन">https://lagatar.in/positive-energy-will-come-into-the-house-from-these-plants-and-will-remain-healthy/39821/">इन

पौधों से घर में आयेगी पॉजिटीव एनर्जी और रहेंगे स्वस्थ

राज्यभर में कोरोना के 654 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 654 एक्टिव केस है. 19 मार्च को राज्य के विभिन्न जिले से कुल 105 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी रांची में 366 एक्टिव केस के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 108 संक्रमित मरीज है. जबकि बोकारो में 30, धनबाद में 20, गुमला में 15 और लोहरदगा में 21 एक्टिव केस है. इसे भी पढ़ें -TATA">https://lagatar.in/tata-communications-now-fully-private-government-sold-10-stake/39870/">TATA

Communications अब पूरी तरह हो गयी प्राइवेट, सरकार ने बेच दी 10 फीसदी हिस्सेदारी

राज्य का 4 जिला कोरोना संक्रमण मुक्त

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का गिरिडीह, जामताड़ा, खूंटी और पलामू कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया है. वहीं साहेबगंज में पांच, चतरा में दो, सिमडेगा में चार, पश्चिमी सिंहभूम में 14 एक्टिव केस है. जबकि कोडरमा में पांच एक्टिव केस है. इसे भी पढ़ें -WhatsApp,">https://lagatar.in/black-friday-for-whatsapp-facebook-and-instagram-users-services-stopped-for-45-minutes/39854/">WhatsApp,

Facebook और Instagram यूजर्स के लिए रहा ब्लैक फ्राइडे, 45 मिनट तक बंद रही सेवाएं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp