में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. राज्य के विभिन्न जिलों से कोरोना के 788 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राज्य के तीन जिलों बोकारो, धनबाद और रांची में कोरोना से मौत भी हुए हैं. राज्यभर में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 5244 पर पहुंच गया है. जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 1130 पहुंच गया है.
रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा 3000 पार
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 3015 पर पहुंच गया है. यानी राज्यभर में एक्टिव केस के आंकड़े में रांची से 61% कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है. जहां कोरोना के 593 एक्टिव केस हैं. जबकि धनाबद में 138, बोकारो में 155, देवघर में 109, गुमला में 99, रामगढ़ में 75, सिमडेगा में 60 और पश्चिमी सिंहभूम में 47 एक्टिव केस है. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://english.lagatar.in/43-corona-were-found-infected-in-dumka-city-including-judicial-officer/45479/">दुमकाशहर में 43 कोरोना संक्रमित पाये गये, न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल
इन जिलों में मिले इतने कोरोना संक्रमित
बोकारो में 48, चतरा में 1, देवघर में 8, धनबाद में 27, दुमका में 43, पूर्वी सिंहभूम में 94, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 5, गोड्डा में 4, गुमला में 7, हजारीबाग में 1, जामताड़ा में 19, खूंटी में 13, कोडरमा में 15, लातेहार में 3, लोहरदगा में 3, पाकुड़ में 1, पलामू में 3, रामगढ़ में 8, रांची में 446, साहेबगंज में 17, सरायकेला में 0, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.इन जिलों में हुई कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड के बोकारो में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि धनबाद में दो और रांची में पांच कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://english.lagatar.in/bermo-mp-and-mla-assembled-on-the-death-anniversary-of-martyr-vinod-yadav-unveiled-the-statue/45483/">बेरमो:शहीद विनोद यादव की पुण्यतिथि पर जुटे सांसद और विधायक, प्रतिमा का किया अनावरण
चंदवा के ESSAR कंपनी में दो कोरोना संक्रमित मिले
चंदवा के ESSAR कंपनी में भी कोरोना के दो संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां 57 संदिग्धों का जांच के लिए सैंपल लिया गया था. इनमें दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसे भी पढ़ें- नेवरी">https://english.lagatar.in/police-beat-committee-formed-to-improve-peace-in-newari/45489/">नेवरीमें शांति व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से किया पुलिस बीट समिति का गठन https://english.lagatar.in/candles-lit-by-easter-in-memory-of-departed-relatives/45453/
https://english.lagatar.in/sails-sc-st-employees-federation-bokaro-meeting-on-ambedkar-jayanti/45454/
Leave a Comment