Search

CORONA UPDATE: राज्य में फिर मिले कोरोना के रिकॉर्ड मरीज, एक्टिव केस 6 हजार के पार, 4 की मौत

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. साल 2021 में मंगलवार को कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को झारखंड के विभिन्न जिले से 1264 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत भी हुई है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 6844 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1144 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://english.lagatar.in/new-order-of-government-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/">कोरोना

पर सरकार का नया आदेश जारी : स्कूल, जिम-पार्क बंद, होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 प्रतिशत ही उपस्थिति

राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार

राजधानी रांची में मंगलवार को कोरोना के 539 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर साढ़े तीन हजार के पार कर गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 3665 पर पहुंच गया है. वहीं दो लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है। यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 804 पर पहुंच गया है.

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 65, चतरा में 5, देवघर में 47, धनबाद में 72, दुमका में 31, पूर्वी सिंहभूम में 191, गढ़वा में 9, गिरिडीह में 5, गोड्डा में 18, गुमला में 23, हजारीबाग में 15, जामताड़ा में 31, खूंटी में 19,कोडरमा में 44, लातेहार में 11, लोहरदगा में 12, पाकुड़ में 23, पलामू में 6,रामगढ़ में 19,रांची में 539, साहेबगंज में 37, सरायकेला में 5, सिमडेगा में 7, पश्चिमी सिंहभूम में 30 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

गिरिडीह में 1, गुमला में 1, रांची में 2 कोरोना संकम्रित की मौत हुई है. https://english.lagatar.in/new-order-of-government-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/

https://english.lagatar.in/instructions-given-for-additional-5000-beds-if-necessary-be-admitted-in-the-hospital-otherwise-home-isolation-cm/46240/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp