और कई विधायकों ने मास्क नहीं पहना, फाइन लें-सीपी, अबतक जो भी बिना मास्क के आये, सब पर हो जुर्माना- आलमगीर
महाराष्ट्र में गुरुवार को रिकॉर्ड 25 हजार 833 मामले सामने आये
खबर है कि बिहार सरकार ने कोरोना स्थिति को देखते हुए सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक रद्द कर दी है. महाराष्ट्र में गुरुवार को रिकॉर्ड 25 हजार 833 मामले सामने आये हैं, बढ़ते मामलों के कारण गुजरात में पड़ोसी राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है. पंजाब में नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा, देश में अब तक कुल एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 मामले सामने आये हैं, इनमें से एक करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग ठीक हो गये हैं. एक्टिव केस दो लाख 71 हजार 282 हो गये हैं. मरने वालों की संख्या एक लाख 59 हजार 370 पर पहुंच गयी है. हालांकि देश में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. इसकी संख्या चार करोड़ के करीब पहुंच गयी है. देश में कुल अब तक 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे भी पढ़ें : फटी">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-shares-pictures-of-pm-modi-and-mohan-bhagwat-on-torn-jeans/39397/">फटीजींस पर प्रियंका गांधी ने शेयर की पीएम मोदी और मोहन भागवत की तस्वीरें
अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम बंद
कोरोना संक्रमण से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को रिकॉर्ड 25 हजार 833 मामले सामने आये. देश में कोरोना महामारी के आने के बाद से अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने आठ बडे़ शहरों में 10 अप्रैल तक स्कूल-कालेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिये हैं. विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी रद कर दी गयी हैं. अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को बंद किया गया है और नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गयी है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/725-paramilitary-companies-to-be-deployed-for-peaceful-voting-in-west-bengal-crpf-dg/39412/">पश्चिमबंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 725 कंपनियां तैनात होंगी : सीआरपीएफ डीजी
Leave a Comment