Search

Corona update : 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से अधिक मरीज मिले, महाराष्ट्र में 222 लोगों की हुई मौत

Delhi : देश में बढ़ते कोरोना के मामले लोगों को डराने लगे है. कोरोना वायरस का दूसरी लहर ज्यादा चुनौती लेकर आ रही है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख से अधिक संक्रंमित मरीज पाये गये है. कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले कुछ दिनों में बेकाबू होती दिख रही है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://english.lagatar.in/the-sky-will-remain-clear-on-monday-in-jharkhand-scorching-sun-will-persecute-most-of-the-districts/45503/">झारखंड

में सोमवार को भी आसमान रहेगा साफ, अधिकांश जिलों में सताएगी चिलचिलाती धूप

रविवार को मिले केस अबतक के सबसे अधिक केस माने जा रहे है

बता दें कि देश में अब तक के सबसे बड़े आंकड़े कल मिले है. इसे पहले 16 सितंबर 2020 को 97,894 मरीज मिले थे. जो अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा था. लेकिन रविवार के आंकड़े अब सबसे अधिक है. रविवार का आकड़ा राज्यों द्वारा मिले आंकड़ों के मुताबिक बताये जा रहे है. इसे भी पढ़ें -Morning">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-lagatar-05-april-how-many-corona-patients-in-which-district-of-jharkhand-hemant-gave-signs-of-strictness-airport-has-to-be-reached-three-hours-in-advance-why-were-parents-forced-t/45509/">Morning

news diary | 05 April | झारखंड के किस जिले में कितने कोरोना मरीज |हेमंत ने दिये सख्ती के संकेत | तीन घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट | बच्चे को बेचने पर क्यों मजबूर हुए माता-पिता | इसके अलावा कई खबरें

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 222 लोगों की जान गयी है

महाराष्ट्र में मिलने वाले कोरोना मरीजों में भी तेजी आयी है. जहां एक दिन में 57 हजार केस सामने आये है. जबकि 24 घंटों में 222 लोगों की मौत हो गयी है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 30,10,597 केस सामने आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 55,878 हो गयी है

दिल्ली में 4033 नये मामले मिले है

वहीं दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए है जो 2021 में सबसे अधिक है. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.64 प्रतिशत हो गई. वहीं 21 मरीजों की मौत हो गई है. इसे भी पढ़ें -CORONA">https://english.lagatar.in/corona-update-corona-is-moving-in-jharkhand-active-case-figures-cross-five-thousand-8-broke/45499/">CORONA

UPDATE: झारखंड में पांव पसार रहा है कोरोना, एक्टिव केस का आंकड़ा पांच हजार के पार, 8 ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र में कई संस्थानों को किया गया बंद 

वहीं कई राज्यों ने लॉकडाउन लग सकता है. संक्रमितों को देखते हुए महाराष्ट्र में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं 30 अप्रैल तक पूरे राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगायी गयी है. सार्वजनिक स्थानों पर रात में जाने पर मनाही है. कई दफ्तरों और कॉलेज, स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कई जिलों में तो संपूर्ण लॉकडाउन भी लगाया गया है. बैंकिंग, शेयर बाजार, बीमा, दवा, टेलीकम्युनिकेशन और मेडिक्लेम क्षेत्र को छोड़कर सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. https://english.lagatar.in/corona-update-corona-is-moving-in-jharkhand-active-case-figures-cross-five-thousand-8-broke/45499/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp