LagatarDesk : भारत में कोरोना महामारी का संक्रमण फैलता जा रहा है. हर दिन कोरोना से संक्रमित नये मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. रविवार को एक दिन में 62,714 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. भारत में संक्रमितों की कुल बढ़कर 1,19,71,624 हो गयी है. देश में 321 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,61,552 पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में 4,86,310 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 1,13,23,762 लोग ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़े :शेयर बाजार में इस हफ्ते रही बिकवाली, RIL को सबसे अधिक नुकसान, TCS का मार्केट वैल्यू बढ़ा
ये राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और बिहार हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. शनिवार को MoHFW ने कहा कि देश में मई 2020 के बाद से कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. MoHFW ने कहा कि उन 46 जिलों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है जहां इस महीने कोरोना के कुल मामलें 71 फीसदी और कोरोना से मौत के आंकड़े 69 फीसदी पहुंच गया है.
आज देश में कोरोना की स्थिति
- कुल मामले- एक करोड़ 19 लाख 71 हजार 624
- टोटल डिस्चार्ज- एक करोड़ 13 लाख 23 हजार 762
- कुल एक्टिव केस- चार लाख 46 हजार 310
- टोटल मौत- एक लाख 61 हजार 552
- कुल टीकाकरण- 6 करोड़ 2 लाख 69 हजार 782 डोज दी गयी
कोरोना से हुई मौतों में 90 फीसदी लोग 45 साल से अधिक आयु वर्ग के
महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 25 जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं. इन 25 जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान 59.8 प्रतिशत कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी से हुई मौतों का 90 फीसदी आंकड़ा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का है.
गुजरात में अन्य राज्यों से आने वाले को दिखाना होगा टेस्ट की रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लगातार सख्ती बरती जा रही है. कई राज्यों में नाइट कफ्यू भी लगा दिया गया है. 1 अप्रैल से अन्य राज्यों से गुजरात में आने वाले सभी लोगों को कोविड टेस्ट की रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए. यह जानकारी गुजरात के उपमुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दी है.
महाराष्ट्र में इस साल एक दिन में सबसे अधिक केस
कोविड-19 से महाराष्ट्र में 166 लोगों की मौत होने की शनिवार को पुष्टि हुई. यह आंकड़ा पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नये मामले भी सामने आये हैं. मुंबई में कोरोना से संक्रमित 6,130 नये मामले सामने आये हैं. मुंबई में कोविड के और 12 मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 11,645 पहुंच गयी है.
महाराष्ट्र में बिना मास्क के पाये जाने पर 500 रुपये जुर्माना
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या शनिवार को बढ़कर 54,073 पहुंच गयी है. महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थान जैसे समुद्र तट और पार्क आज से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. उल्लंघन करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. बिना मास्क के पाये जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1000 रुपये जुर्माना लगेगा. सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गयी है.
शेयर बाजार में इस हफ्ते रही बिकवाली, RIL को सबसे अधिक नुकसान, TCS का मार्केट वैल्यू बढ़ा
कानपुर : एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में लगी आग, बेड समेत निकाले गये सारे मरीज
कानपुर : एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में लगी आग, बेड समेत निकाले गये सारे मरीज
म्यांमार सेना का खूनी संघर्ष, एक दिन में 114 नागरिकों की मौत