Delhi : कोरोना वायरस के बढ़े मामले को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई बैठक. देश में शनिवार को 93,000 से ज्यादा केस मिल रहे है. वहीं महाराष्ट्र में 49,000 से ज्यादा मरीज मिले है. जबकि 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar की कोरोना रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव
पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है
कोरोना के कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. जिसमें कोरोना के बढ़ते केस और टीकाकरण के बारे में चर्चा हो सकती है. इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं.
महाराष्ट्र के कई जिलों में लगा लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कई राज्यों ने दिये हुए छुट को वापस ले लिया है. महाराष्ट्र जहां सबसे ज्यादा केस पाये जा रहे उसके कई जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें –गीता प्रेस के अध्यक्ष व धार्मिक पत्रिका कल्याण के संपादक राधेश्याम खेमका का निधन
झारखंड में शनिवार को 873 नए मरीज मिले हैं
वहीं झारखंड में शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कोरोना के 873 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना के कारण राज्य में 7 व्यक्ति की मौत हुई है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5325 पर पहुंच गया है, जबकि मौत का आंकड़ा 1122 पर पहुंच गया है.
CORONA UPDATE : इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 29, चतरा में 4, देवघर में 8, धनबाद में 26, दुमका में 23 पूर्वी सिंहभूम में 101, गढ़वा में 0, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 11, गुमला में 20, हजारीबाग में 32, जामताड़ा में 21, खूंटी में 13, कोडरमा में 14, लातेहार में 7, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 18, पलामू में 3, रामगढ़ में 20, रांची में 472, साहेबगंज में 11, सरायकेला में 5, सिमडेगा में 9, और पश्चिमी सिंहभूम में 16 मरीज मिले हैं.
https://english.lagatar.in/former-crown-prince-hamza-bin-hussain-of-jordan-under-house-arrest-accused-of-plotting-coup/45265/