Search

CORONA UPDATE : रिकॉर्ड 3198 नए केस मिले, 31 मरीजों की हुई मौत, एक्टिव केस 18 हजार के पार

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. मंगलवार को कोरोना के 3198 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को झारखंड के विभिन्न जिले के 31 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1798 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 18524 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1292 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 7 हजार के पार

राजधानी रांची में बुधवार को कोरोना के 1273 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर साढ़े सात हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 7641 पर पहुंच गया है. वहीं बुधवार को रांची में 06 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 386 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2276 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 9 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है.

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 130, चतरा में 22, देवघर में 100, धनबाद में 160, दुमका में 88, पूर्वी सिंहभूम में 368, गढ़वा में 66, गिरिडीह में 15, गोड्डा में 43, गुमला में 66, हजारीबाग में 127, जामताड़ा में 24, खूंटी में 54, कोडरमा में 125, लातेहार में 73, लोहरदगा में 44, पाकुड़ में 19, पलामू में 47, रामगढ़ में 117, रांची में 1273, साहेबगंज में 107, सरायकेला में 16, सिमडेगा में 90, पश्चिमी सिंहभूम में 44 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 2, चतरा में 1, धनबाद में 5, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 9, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 2, रामगढ़ में 1, रांची  में 7, सिमडेगा में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

Follow us on WhatsApp