Search

ओरमांझी में सभी पंचायतों में शिविर लगाकर दिया जा रहा है कोरोना का टीका

Ormanjhi: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है. इसी के तहत रांची डीसी द्वारा वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर प्रखंडों को अधिक संख्या में टीकाकरण करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर ओरमांझी प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में टीकाकरण कराया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायतवार टीम गठित की गयी है. सभी पंचायत भवन में टीकाकरण किया जा रहा है.

बाल विकास पदाधिकारी बबीता देवी ओरमांझी को निर्देश दिया गया है कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं 60 वर्ष से अधिक लोगों को टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाने में मदद करें. इसके अलावा बीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया है कि टीकाकरण में महिला समितियों के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे साथ ही इसका प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि अधिक लोगों को टीका ले सकें. साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी शिक्षकों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे कोई टीचर टीकाकरण लेने से वंचित ना रहे.

बीडीओ भी संक्रमित हुए थे

बता दें कि ओरमांझी अंचल कार्यालय कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को तीन दिनों के लिये बंद कर दिया गया. वहीं बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप भी पिछले दिनों संक्रमित पाए गये थे. इस तरह प्रखंड व अंचल कार्यालय में लोगों का काम नही हो पा रहा है. ओरमांझी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शिविर लगाकर मंगलवार को 117 लोगों की जांच की गई थी. इसमें अंचल कार्यालय कि 3 कर्मी सहित 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Follow us on WhatsApp