Search

कोरोना वायरस ने अंटार्कटिका महाद्वीप को भी नहीं छोड़ा, 58 लोग संक्रमित पाये गये

santiago  : कोरोना वायरस के संक्रमण से अब अंटार्कटिका महाद्वीप भी अछूता नहीं रहा.  अंटार्कटिका प्रायद्वीप पर मौजूद चिली के प्राधिकारियों के अनुसार अंटार्कटिका में दो सैन्य शिविरों में तैनात और महाद्वीप में नौसेना की एक नौका पर मौजूद कुल 58 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है. इसके साथ ही यह घातक संक्रमण अब पृथ्वी के हर महाद्वीप को रौंद चुका है.  हालांकि अंटार्कटिका में मौजूद किसी अन्य किसी देश ने वहां संक्रमण के मामले सामने आने की अभी तक पुष्टि नहीं की है. इसे भी पढ़ें : अस्थिर">https://lagatar.in/unstable-nepal-is-not-a-good-sign-for-south-asia/11811/">अस्थिर

नेपाल दक्षिण एशिया के लिए अच्छे संकेत नहीं

चिली की नौसेना के ‘सार्जेंट एल्डिया` आपूर्ति पोत पर सवार लोगों में से 21 लोग संक्रमित

खबरों के अनुसार चिली की सेना ने सोमवार को घोषणा की कि जनरल बर्नार्डो ओ`हिगिंस रिकेल्मे अंटार्कटिका शिविर में 36 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा चिली के बिओ-बिओ क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को जानकारी दी कि    चिली की नौसेना के ‘सार्जेंट एल्डिया` आपूर्ति पोत पर सवार लोगों में से 21 लोग संक्रमित हैं. मैगलेन्स के क्षेत्रीय स्वास्थ्य सचिव एडुवर्डो कास्टिल्लो के अनुसार लास एस्ट्रेलास गांव में भी एक मामला है. सेना ने बताया कि सबसे पहले संक्रमित हुए 36 लोगों में से 26 सेना के सदस्य और 10 असैन्य नागरिक हैं, जो रखरखाव का काम करने वाली कम्पनी के कर्मचारी हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/public-interest-litigation-filed-in-supreme-court-for-fair-elections-in-west-bengal/11805/">

 पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका , भाजपा-टीएमसी में खुन्नस बढ़ी
     
Follow us on WhatsApp