Search

CoronaAlert: घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें, रांची में 18 मार्च को 415 लोगों से 2 लाख से अधिक जुर्माने की वसूली

Ranchi : कोरोना">https://lagatar.in/ranchi-32-circle-officers-transferred-notification-issued/39272/">कोरोना

वायरस संक्रमण की रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में झारखंड के सभी जिले में गुरुवार से मास्क चेकिंग अभियान शुरू हुआ है. इसी दौरान रांची ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क पहने सड़क पर निकले 415 लोगों का चालान काटा है. इन लोगों से 2.07 लाख रुपये जुर्माना">https://lagatar.in/vidhan-sabha-speakers-team-beat-chief-ministers-team-leaders-enjoy-cricket-in-friendly-matches/39251/">जुर्माना

वसूला है. इस दौरान सबसे अधिक लालपुर ट्रैफिक थाना क्षेत्र में बिना मास्क पहने सड़क पर 174 लोगों से 87 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/results-of-three-appointment-exams-announced-41-selected-for-the-post-of-assistant-town-planner/39286/">जामताड़ा:

डेढ़ महीने बाद ग्रामीण विकास विभाग एवं विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग

 राजधानी में चलाया गया सघन मास्क चेकिंग अभियान

गुरुवार को राजधानी के रातू रोड, हरमू रोड, कांके रोड, राजभवन, कांटा टोली चौक, डोरंडा, बिरसा चौक सहित कई इलाकों में सघन मास्क चेकिंग अभियान इस दौरान बिना मास्क पहने सड़क पर निकले 465 लोगों का रांची ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है. अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने वर्ना कार्रवाई होगी.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की अनदेखी ना हो इसके लिए सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं. हमेशा सोशल डिस्टैंसिंग सहित मास्क पहनने और हाथों को सैनिटाइज करने को कहा जाता है. लेकिन, पिछले कुछ समय से लोग इन नियमों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं. यही कारण है कि झारखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है. इसकी रोकथाम और आगामी पर्व-त्योहार को ध्यान में रखकर 18 मार्च से कोविड समुचित व्यवहार संबंधित जागरूकता अभियान के तहत मास्क चेकिंग अभियान शुरू हुआ है. इस दौरान अगर कोई बिना मास्क पहने पकड़े जायेंगे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : JJMP">https://lagatar.in/munshi-was-killed-at-the-behest-of-jjmp-supremo-pappu-lohra-four-militants-arrested-from-argora-and-pundag/39273/">JJMP

सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर हुई थी मुंशी की हत्या, अरगोड़ा और पुंदाग से चार उग्रवादी गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp