NewDelhi : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लंदन के लिए रवाना हो गये. उपराष्ट्रपति वहां भारत सरकार की ओर से किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक 6 मई को होगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Vice President Dhankhar departs for the UK to attend Coronation of King Charles III
Read @ANI Story | https://t.co/QnOBNDxboN#UK #VicePresident #JagdeepDhankhar #KingCharlesIII #KingsCoronation pic.twitter.com/I8krvBxOTc
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2023
किंग चार्ल्स राज्याभिषेक के बाद भारत आ सकते हैं
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद व प्रसिद्ध कारोबारी लॉर्ड करन बिलिमोरिया ने जानकारी दी है कि किंग चार्ल्स तृतीय राज्याभिषेक के बाद भारत आ सकते हैं. किंग चार्ल्स तृतीय यूनाइटेड किंगडम और 14 अन्य राष्ट्रमंडल क्षेत्र के राजा कहे जाते हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 8 सितंबर 2022 में मृत्यु हो गयी थी.
उसके बाद बेटे किंग चार्ल्स राजा बनाये गये. किंग चार्ल्स तृतीय 73 साल की उम्र में ब्रिटिश सिंहासन पर बैठेंगे. किंग चार्ल्स अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं, जो ब्रिटिश सिंहासन पर बैठेंगे. इससे पहले विलियम IV ने 64 साल की उम्र में सिंहासन ग्रहण किया था.
Leave a Reply