कोविड-19 विशेष टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने बनाई रणनीति
इनकम टैक्स क्लेक्शन के एडवांस में भी हुई वृद्धि
इनकम के लिए एडवांस टैक्स क्लेक्शन में 2.3 फीसदी की वृद्धि देखी गयी है. वित्त">https://www.finmin.nic.in/hi">वित्तमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर दृष्टिकोण सकारात्मक है. एडवांस टैक्स में बढ़ोतरी का मतलब है कॉर्पोरेट आय में काफी सुधार हुआ है. इसे भी पढ़े :टाइगर">https://lagatar.in/chas-municipal-corporation-laid-siege-on-the-cleanliness-of-the-city-by-the-tiger-force/38688/">टाइगर
फोर्स ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर चास नगर निगम का किया घेराव
वेतनभोगियों और व्यवसायियों देते हैं एडवांस टैक्स पेमेंट
एडवांस टैक्स का पेमेंट वे लोग करते है, जिनकी वित्तीय वर्ष में 10,000 या उससे अधिक की टैक्स देने की क्षमता होती है. इसका भुगतान वेतनभोगियों और व्यवसायियों दोनों द्वारा किया जाता है. एक जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च के 15वें दिन तक चार किस्तों में एडवांस टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. इसे भी पढ़े :रांची">https://lagatar.in/namkum-block-and-zone-office-reached-ranchi-dc-instructed-officers-to-come-on-duty-on-time/38710/">रांचीडीसी पहुंचे नामकुम प्रखंड और अंचल कार्यालय, अधिकारियों को समय पर ड्यूटी आने का दिया निर्देश
चार किस्तों में इस तरह किया जाता भुगतान
15 जून को या उससे पहले एडवांस टैक्स का 15 फीसदी देना होता है. 15 सितंबर तक भुगतान की गयी राशि का 45 फीसदी कम भुगतान किया जाना चाहिए. 15 दिसंबर तक यह पहले से भुगतान किये गये एडवांस टैक्स का 75 फीसदी कम हो जायेगा. 15 मार्च तक शेष राशि जमा करनी होती है. Advance Tax का भुगतान न करने पर ब्याज देना पड़ता है. इसे भी पढ़े :DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDOने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
कॉर्पोरेट और इनकम टैक्स का संशोधित अनुमान घटा
गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कॉर्पोरेट टैक्स के लिए 6.81 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा था. बाद में सरकार ने इसे संशोधित करके 4.46 लाख करोड़ कर दिया गया था. आयकर के लिए, बजट अनुमान 86.38 लाख करोड़ था. लेकिन अब संशोधित अनुमान में, यह राशि घटकर 4.59 लाख करोड़ हो गयी है. चालू वित्त वर्ष के दौरान संशोधित अनुमान को पार करने का अनुमान जताया जा रहा है. इसे भी पढ़े :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-family-on-hunger-strike-demanding-compensation-and-planning/38672/">धनबाद:मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा परिवार
Leave a Comment