Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) परिसर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर नगर निगम का डंडा चला है. परिसर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए नगर निगम के द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में रिम्स परिसर में अतिक्रमण कर लगाए गए सैकड़ों दुकानों को नगर निगम और जिला प्रशासन ने हटाया.
इसे भी पढ़ें- धनबादः अतिक्रमण हटाने गये प्रशासन का विरोध, पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा
दुकानदार बोले, हमारी रोजी-रोटी पर नगर निगम ने चलाया डंडा
रिम्स परिसर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने कहा कि जिस तरीके से नगर निगम की यह कार्रवाई हुई है इससे हमारा परिवार उजड़ गया है. नगर निगम ने हमारी रोजी-रोटी पर डंडा चलाया है. दुकान चलाने वाले लोगों ने कहा कि हम लोगों ने केंद्र सरकार के द्वारा फुटपाथ दुकानदार को दिए जाने वाले दस हजार रुपए का लोन लिया था. दुकान हटा दिया गया है, लोन कैसे चुकाएंगे यह समझ नहीं आ रहा है.
रिम्स आने वाले मरीजों को कम कीमत पर मिलता है भोजन
रिम्स आने वाले गरीब मरीजों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध हो जाता था. साथ ही मरीजों की जरूरत को देखते हुए फुटपाथ दुकानदार दूध और गर्म पानी का इंतजाम भी कर देते थे. लेकिन नगर निगम के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगा रहे गरीब लोगों के आशियाने को तोड़ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- हडप ली हटिया, गोंदा व रूक्का डैम की जमीन, कैचमेंट एरिया हुआ कम, जानें पूरा मामला
फुटपाथ दुकानदारों के लिए किया जाएगा सीमांकन
वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के मामले को लेकर रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि नगर निगम से इसे विषय को लेकर कई बार बात हुई थी. इसी को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है. दुकानदारों को बसाने के लिए पहले रिम्स की सीमांकन तय किया जाएगा उसके बाद विचार किया जाएगा.
इसे भी देखें-