काउंटिंग प्रेक्षक व डीसी ने कृषि बाजार समिति का लिया जायजा
Bokaro : गिरिडीह लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार को बोकारो के चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में होगी. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी, जिसमें गिरिडीह लोकसभा सीट के सभी 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार को मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में तैयारियों का जायजा काउंटिंग प्रेक्षक अरुण महेश बाबू व हरीश एन एंडकोनकर ने सोमवार को मतगणना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी विजया जाधव से व्यवस्था की जानकारी ली. वज्रगृह से मतगणना हॉल तक ईवीएम-वीपीपैट को ले जाने सहित हर टेबल पर की गई व्यवस्था से अवगत हुए. डीसी ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल, माचिस, लाइटर, पानी की बोतल, तंबाकू, आदि ले जाने पर रोक रहेगी. एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि मतगणना केंद्र व आसपास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश ने मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान वहां तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, टुंडी, व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वोटों की गिनती विधानसभा वार की जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम में पड़े वोट गिने जएंगे. मतगणना को देखते हुए चास शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : इलेक्ट्रो स्टील प्लांट से लोहा चोरी करते युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Leave a Reply