Search

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में देश की पहली पॉड टैक्सी जल्द

Noida: विदेशों में देखी जाने वाली पॉड टैक्सी अब भारत के लिए सपने जैसा नहीं है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में देश की पहली पॉड टैक्सी जल्द शुरू हो जाएगी. योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास पॉड टैक्सी परियोजना को मंजूरी दे दी है. यूपी सरकार की ओर से बताया गया है कि यह परियोजना पीपीपी मॉडल पर होगी. जिसके लिए अगले सप्ताह ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे. इसे पढ़ें- काम">https://lagatar.in/is-stress-due-to-work-control-it-with-the-help-of-these-tips/">काम

की वजह से रहता है स्ट्रेस? इन टिप्‍स की मदद से करें इसे कंट्रोल
इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश का पहला शहर होगा, जहां पर पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए 14.6 किमी लंबे कॉरिडोर पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस परियोजना पर करीब 642 करोड़ खर्च होंगे. इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें-लैंड">https://lagatar.in/land-scam-ed-needs-answers-to-these-questions-from-amit-agarwal-and-dilip-ghosh/">लैंड

स्कैम : ईडी को अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से चाहिए इन सवालों के जवाब
[wpse_comments_template] 
Follow us on WhatsApp