Khunti: खूंटी में जमीन विवाद में दंपति की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या करने का मामला उजागर हुआ है. घटना जिले के सायको थाना क्षेत्र के बड़ा सलगा गांव का है. मृतकों की पहचान सनिका नाग और पति देवी के रूप में हुई है. मृतकों की हत्या का आरोप उनके सगे भतीजों पर लगा है. मृतक की बेटी ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बतायी कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की गयी है. तीन टुकड़ी खेत का बंटवारा नहीं हुआ था. इसमें बारी-बारी से खेती करते थे. इसे लेकर मृतक और उसके छोटे भाई के साथ हमेशा विवाद होता था. इसी वजह से रात उनकी हत्या कर दी. परिजनों ने इसका आरोप इंदी नाग, गोपाल नाग, मादी नाग और भगता मुंडा पर लगाया. साक्ष्य छुपाने की नीयत से घर के बगल में ही गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया था.
इसे भी पढ़ें- मोबाइल">https://lagatar.in/rbis-grip-on-loan-lenders-through-mobile-apps-preparations-to-bring-it-under-the-ambit-of-law/">मोबाइल
एप्स से लोन देने वालों पर आरबीआई का शिकंजा, कानून के दायरे में लाने की तैयारी कुल्हाड़ी और टांगी बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चारों को हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ किया तो सभी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर दोनों शवों को गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी और टांगी भी बरामद कर लिया. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सायको थाने में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया है. दंपति की एक बेटी है. इसकी शादी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/nitish-praised-modis-decision-opposition-parties-called-the-victory-of-the-struggles/">मोदी
के फैसले को नीतीश ने सराहा, विपक्षी दलों ने संघर्षों की जीत बताया [wpse_comments_template]
Leave a Comment