अड़की के बिरबांकी पहुंचा वाहन
Khunti: कोरोना की रोकथाम को लेकर अब सरकार सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बना रही है. इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत अभी टीका लेने वालों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. बताया जाता है कि रजिस्ट्रेशन के जरिये टीका लेने को लेकर लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा था. इसलिए शुक्रवार से विशेष अभियान के तहत ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण आरंभ किया गया.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-csir-meeting-corona-epidemic-is-the-biggest-challenge-of-this-century/81718/">पीएम
मोदी ने CSIR की बैठक में कहा, कोरोना महामारी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती
कोचांग में किया जा रहा वैक्सीनेशन
इसके लिए मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन चालू किया गया है. इसमें जिले के अति पिछड़े और नक्सल प्रभावित प्रखंड अड़की के बिरबांकी और कोचांग जैसे इलाकों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसमें उन जगहों पर भी टीकाकरण शिविर लगाया गया है, जहां इसका विरोध हो रहा था. बताया जाता है कि जो लोग चलने में असमर्थ हैं, उनके लिए मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन काफी फायदेमंद है. घर-घर जाकर वाहन से टीका दिया जा रहा.
इसे भी पढ़ें- मूवमेंट">https://lagatar.in/movement-order-stopped-five-including-four-dsps-transferred-deepak-kumar-became-ranchi-city/81361/">मूवमेंट
ऑर्डर रुके चार डीएसपी समेत पांच का तबादला, दीपक कुमार बने रांची सिटी DSP
बीडीओ का प्रयास सफल
इसके लिये बीडीओ गौतम साहु ने काफी पयास किया. इस मामले पर लोगों के साथ संवाद किया. लगातार क्षेत्र के लोगों से बैठक कर टीका को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया. इसका परिणाम यह है कि अड़की प्रखंड में अब सुदूर इलाके के लोग भी टीका को लेकर उत्साहित हैं. इसका फायदा आने वाले समय में दिखेगा.
इसे भी पढ़ें- विश्व">https://lagatar.in/special-on-world-environment-day-greenery-increased-in-jharkhand-but-in-ranchi-80-thousand-trees-were-cut-in-the-last-three-years/81644/">विश्व
पर्यावरण दिवस पर विशेष : झारखंड में बढ़ी हरियाली, लेकिन रांची में पिछले तीन साल में कटे 80 हजार पेड़
[wpse_comments_template]