Search

स्टेट वेयरहाउस में खत्म हुआ कोविड वैक्सीन, मंगलवार तक नहीं पहुंचा वैक्सीन तो पंचायत में मास ड्राइव फेल

Ranchi: कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है. लेकिन वैक्सीन की स्टॉक कितनी है यह अधिकारी बताने से कतरा रहे. वेयर हाउस में एक भी खुराक नहीं है. सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह 9230 डोज वैक्सीन थी. जिसकी सप्लायी कई वैक्सीनेशन सेंटर्स में की गई थी. वैक्सीनेशन के बाद मंगलवार के लिए 6000 से अधिक डोज अभी बचे हैं. दिन भर वैक्सीन शॉटेज की खबर के बाद देर शाम सिविल सर्जन ने वैक्सीन से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन खत्म होने जैसी कोई बात नही है. वर्तमान में जिले में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. हालांकि सच्चाई इससे परे है. वैक्सीन की वेयर हाउस में पर्याप्त स्टॉक नही है. केंद्र से मांग की गई है लेकिन सप्लायी कम हो रही है.

रिलोकेट कर रांची मंगाया गया वैक्सीन

बताते चलें कि जिले में वैक्सीन शॉटेज के कारण मंगलवार को दूसरे जिले से वैक्सीन मंगाए जा रहे हैं. गढ़वा से 4920 और रामगढ़ से 310 डोज कोवैक्सीन मंगाया गया है. इसके अलावा कोविशिल्ड की भी 2000 डोज सरायकेला से लाया गया है. इतने डोज वैक्सीन आने के बाद अगले तीन से चार दिनों तक वैक्सीनेशन आसानी से चल सकेगा. इसके बाद मंगलवार देर शाम तक केंद्र से वैक्सीन की स्टॉक मिलने की संभावना जताई जा रही है.

अगर वैक्सीन की स्टॉक समय पर नहीं मिली तो फेल हो जाएगा पंचायतों में मास ड्राइव

अगर वैक्सीन का स्टॉक मंगलवार देर शाम तक केंद्र से नही भेजी गई तो इसका असर वैक्सीनेशन पर देखने को मिलेगा. 7 अप्रैल को जिले भर के सभी प्रखंडों के पंचायतों में वैक्सीनेशन के लिए मास ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. इस मास ड्राइव में 50000 से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. अगर वैक्सीन समय पर नहीं पहुंची तो मास वैक्सीनेशन ड्राइव फेल हो सकता है. https://english.lagatar.in/health-department-on-alert-mode-regarding-corona-preparations-to-increase-the-capacity-of-beds-in-rims/45809/

https://english.lagatar.in/koderma-police-seized-van-filled-with-banned-pan-spices-one-arrested/45808/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp