Search

जमशेदपुर में कोविशील्ड खत्म, कल सिर्फ को-वैक्सीन के दोनों डोज ले सकेंगे लोग

Jamshedpur : जमशेदपुर को गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग से टीक नहीं मिल पाया. वहीं पहले से उपलब्ध कोविशील्ड आज खत्म हो गया. जिले में केवल को-वैक्सीन ही उपलब्ध है. इस कारण पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों को शुक्रवार को केवल को-वैक्सीन का ही टीका मिलेगा. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिले में कोविशील्ड खत्म हो गई है. आज रांची से डोज उपलब्ध नहीं हो सका. पहले से उपलब्ध को-वैक्सीन से ही शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि कल कोविशील्ड का टीका आ जाएगा. इसके बाद शहरवासियों को इसके दोनों डोज उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने वालों के लिए आज रात 9 बजे बुकिंग खोली जाएगी.  दूसरी ओर एसडीएम ने बताया कि जेआरडी और एनटीटीएफ को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प नहीं बनाया जाएगा. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जगह कीनन स्टेडियम और एनटीटीएफ की जगह केएसएमएस की क्षमता बढ़ाकर वहां लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. कीनन स्टेडियम में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पांच सितंबर से वहां वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है. हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग से कोविशील्ड की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण संशय है. एनटीटीएफ में नया कैम्प शुरू किया जाना था. लेकिन वहीं केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) गोलमुरी में पहले से सेंटर कार्यरत है. इसलिए उसी केन्द्र की क्षमता बढ़ाकर तीन हजार की गई है. एनटीटीएफ का इस्तेमाल केवल पार्किंग और लोगों के ठहरने के लिए किया जाएगा.

जमशेदपुर में दो मिले कोरोना पॉजिटिव

सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि गुरुवार को जमशेदपुर में दो लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं एक व्यक्ति को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि गुरुवार को 7358 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें 6166 सैंपल की जांच की गई. जांच में जुगसलाई क्षेत्र के दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के कारण एक्टिव केस की संख्या 14 से बढ़कर 18 हो गई है. हालांकि आज किसी की मृत्यु नहीं हुई. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp