Ranchi : भाजपा विधायक सीपी सिंह सदन में कटौती प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राज्य में दिसंबर 2021 से लेकर 2022 तक के अपराध के आंकड़ों को देखेंगे, तो पता चल जाएगा झारखंड में विधि व्यवस्था का क्या हाल है. उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस चौक चौराहे पर गाड़ी चलाने वाले लोगों का चाबी छीनने और सिटी पेट्रोलिंग में लगे पुलिसकर्मी रात को मिट्टी और बालू की गाड़ी से पैसा वसूलने में लगे हैं, तो ऐसी स्थिति में अपराध नहीं घटेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी,किसान विरोधी और सरकार महिला विरोधी है. यह सरकार धर्मांतरण कराने वाली,गौ हत्या कराने वाली सरकार है. इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. सीपी सिंह ने कहा कि भवन निर्माण विभाग रांची में कार्यपालक अभियंता 46% तक घूस लेते हैं और यह घूस नीचे से लेकर ऊपर तक पहुंचता है, ऐसा नहीं है कि यह सिस्टम वर्तमान सरकार की है या वर्तमान सरकार की देन है. मगर इतना जरूर कहा जा सकता है कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार को रोक लगाने में पूरी तरह विफल रही है. https://www.youtube.com/watch?v=XLYU55VmChs
कहा कि शहीद सूबेदार नागेश्वर महतो बाहरी नहीं बल्कि भीतरी हैं, उनके परिजनों ने राजा डेरा अनगड़ा में 3 डिसमिल जमीन ली. जमीन के मोटेशन के बाद रजिस्ट्री भी हो गयी और रसीद भी कट गया. मगर इस जमीन में किसी ने कब्जा कर लिया, यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचा मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज उनका परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है. सीपी सिंह ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी इसलिए है क्योंकि हमारे राज्य के युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, मगर यह सरकार अभी तक नियोजन और स्थानीय नीति तय नहीं कर पाई है इसलिए सरकार को चालू सत्र में ही नियोजन और स्थानीय नीति पर अपना स्पष्टीकरण रखना चाहिए. मुख्यमंत्री को सदन में सरकार का पक्ष रखना चाहिए कि कौन सा नियोजन नीति और कौन सा स्थानीय नीति राज्य में लाया जाएगा या लागू है. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-will-offer-prayers-at-puris-jagannath-temple-today-likely-to-meet-naveen-patnaik/">ममता
बनर्जी आज पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी, नवीन पटनायक से मुलाकात की संभावना [wpse_comments_template]

सदन में बोले सीपी सिंह – गाड़ी की चाभी छिनने, बालू और गिट्टी से वसूली में जुटी है पुलिस, कहां से थमेगा अपराध
