अस्पतालों में नहीं दिलवा पा रहा बेड, सिस्टम के आगे मैं बेबस हो गया हूं- सीपी सिंह
Ranchi: पूर्व मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने पत्र में लिखा कि उम्मीद थी कि जब आप मधुपुर से लौटेंगे तो रांची में कोविड से पैदा हुई भयावह स्थिति में कुछ सुधार होगा, लेकिन अफसोस सरकार की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की गई. सरकार के अधिकारी जनता की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.
पैथलैब वालों ने सैंपल लेना बंद कर दिया
विधायक ने कहा कि कई लोग अस्पताल में बेड दिलवाने के लिए उन्हें फोन कर रहे हैं, लेकिन सिस्टम के आगे वे भी बेबस पड़ गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि रेमडेसिविर की कमी नहीं है, लेकिन मरीजों को समय पर मिल नहीं पा रहा है. रांची के सभी पैथ लैब वालों ने बैकलॉग का हवाला देकर सैंपल लेना बंद कर दिया है. स्थिति बिगड़ी हुई है फिर भी सरकार वास्तविकता से इतनी दूर क्यों है.
कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल पाने के लिए सरकार को दिये सुझाव
सीपी सिंह ने सरकार को कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल पाने के लिए कुछ सुझाव भी दिये हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कोविड बुलेटिन जारी हो. अस्पतालों में बेड की वस्तुस्थिति क्या है इसके लिए लाइव डैशबोर्ड जारी हो. रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो. कोविड संबंधी जरुरी दवाई और स्टॉकिस्ट की जानकारी लाइव डैशबोर्ड पर साझा की जाए.
फोन उठाने वाले अधिकारियों का ही नंबर दे सरकार
खेलगांव में कोविड डेडिकेडेट अस्पताल बनाया जाए जो ऑक्सीजन और वेंटीलेटर युक्त हो. परिवहन विभाग वैकल्पिक तौर पर पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस की व्यवस्था करें. अतिरिक्त आरटी-पीसीआर मशीन खरीदी जाए. संक्रमित मुहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन हो और उन्हीं अधिकारियों के नंबर साझा हों जो जनता का फोन उठा सकें.