Search

सीपीआई ने कांके प्रत्याशी के लिये किया दौरा, मतदान की अपील की

Ranchi: सीपीआई के प्रत्याशी संतोष कुमार रजक के समर्थन में सीपीआई रांची जिला सचिव अजय सिंह एवं राष्ट्रीय परिषद सह सीपीआई के स्टार प्रचारक पीके पाण्डेय ने कांके के सुदूर गांवों का सघन दौरा किया. अपने प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की. गांव-गांव में सीपीआई के प्रत्याशी को अपूर्व समर्थन मिल रहा है, कांके विधानसभा क्षेत्र में यदि जल जंगल जमीन और किसानों को उचित सम्मान मिले, इसके लिए सीपीआई लगातार आपके बीच काम कर रही है. कांके विधानसभा को देश के चुनिंदा स्थानों में शामिल हो, इसके लिए सीपीआई को मौका दें. इन्होंने कोनकी इच्छापीढ़ी, नावाडीह,ऊपर कोनकी, सुकुरहुटू, मल्श्रृंग मनहा सहित कई गांवों का दौरा किया. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-preparations-for-chhath-begin/">हजारीबाग:

छठ की तैयारी शुरू, नारियल, दउरा से सजा बाजार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp