Ranchi : भाकपा माले ने राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र में पांच बिंदुओं पर फोकस किया गया है, जिसके आधार पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. रांची के मेन रोड स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पार्टी नेता सुभेंदु सेन व चुनाव अभियान समिति के प्रभारी नदीम खान ने संकल्प पत्र जारी किया. इसमें झारखंड को कॉरपोरेट घरानों का निवाला नहीं बनने देने व जल, जंगल, जमीन की रक्षा का संकल्प लिया गया है. दोनों नेताओं ने कहा कि संकल्प पत्र में 5 बिंदुओं पर पार्टी ने फोकस किया है. इन्हीं मुद्दों के साथ पार्टी चुनाव में भागीदारी निभायेगी. भाकपा माले राज्य की 4 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रही है. 3 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है, जिसमें बगोदर, सिंदरी, निरसा सीट शामिल है. पार्टी चौथी सीट राजधवार से भी चुनाव लड़ रही है. यहां से राजकुमार यादव मैदान में हैं. यहां इंडिया गठबंधन की साझीदार झामुमो से दोस्ताना संघर्ष होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां माले तीसरे स्थान पर था. इस बार उम्मीद है कि धरवार में हम भाजपा को शिकस्त देने में कामयाब होंगे. इसलिए धनवार से मजबूती से साथ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रांची से गठबंधन की प्रत्याशी महुआ माजी को माले का पूरा समर्थन रहेगा. महुआ माजी की जीत के लिये पार्टी अभियान चालाएगी. घर-घर पंपलेट बाटेंगे और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की पुरजोर कोशिश करेंगे. पत्रकारा वार्ता में भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर बेदिया, सेंट्रल कमेटी सदस्य आरडी मांझी, रांची जिला कमेटी से सुशीला तिग्गाव जगन्नाथ उरांव मौजूद थे.
संकल्प पत्र में इन 5 बिंदुओं पर फोकस
झारखंडी हितों पर हमलों का जवाब विधानसभा चुनाव में भाजपा को हरा कर देंगे
झारखंड को कॉरपोरेट घरानों का निवाला नहीं बनने देंगे.
स्थानीयता और रोजगार झारखंडियों का मूल अधिकार.
शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल कूद में बजट राशि बढ़ाने व अस्थायी वर्करों को नियमित करेंगे.
जल, जंगल, जमीन व पर्यावरण की रक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें :