Ranchi: मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम से लेकर खबर लिखे जाने तक 34 के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों के शव को जलाया जा चुका है. रविवार शाम 12 मरीजों के शव का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं आज दोपहर तक 22 शव का अंतिम संस्कार किया गया. रात तक 17 से 20 शव और जलाये जाने की सूचना है.
देखें वीडियो
SDM संग घाघरा पहुंचे नगर आयुक्त,महिला की फरियाद पर परिजन के शव का अंतिम संस्कार
कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार को लेकर रांची नगर निगम की पूरी टीम अब तत्परता से कार्य कर रही है. नामकुम स्थित बड़ा घाघरा पुल के नीचे दोपहर को कई बॉडी के अंतिम संस्कार के बाद सोमवार देर शाम सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता, I.A.S एवं स्वास्थ विभाग की तरफ से नामित नोडल पदाधिकारी आदित्य रंजन, घाघरा पुल घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान साथ में स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी,सिटी मैनेजर विजेंद्र कुमार सिंह मौके पर उपस्थित थे. नगर आयुक्त जैसे ही पहुंचे. एक महिला (बताया जा रहा है कि वह महिला के बड़े पिताजी थे) जिसके परिजन की कोरोना से मौत हो गई थी. महिला ने नगर आयुक्त से फरियाद लगायी कि उनके परिजन के शव का तत्काल दाह संस्कार किया जाये.
नगर आयुक्त ने भी मानवता दिखाते हुए उपस्थित कर्मियों व शव का अंतिम संस्कार कर रहे लोगों को यह आदेश दिया कि उस महिला के परिजन का शव का तत्काल दाह संस्कार किया जाये. इस दौरान सभी आला अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के जलाए जा रहे बॉडी को लेकर की गयी तैयारी का भी जायजा लिया.
रविवार देर शाम से ही लगे हैं सिटी मैनेजर विजेंदर कुमार
बता दें कि हरमू स्थित एकमात्र गैस आधारित शवदाह गृह के मशीन खराब होने के बाद नामकुम घाघरा पुल के पास लकड़ी से कोरोना संक्रमित मरीजों को जलाने का काम किया जा रहा है. इस काम को लेकर सिटी मैनेजर विजेंद्र कुमार सिंह रविवार शाम से ही यहां डटे हुए हैं. नगर आयुक्त निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया है कि सोमवार रात 10 बजे से लेकर जितने भी डेड बॉडी अभी जिला प्रशासन की देखरेख में है सभी का दाह संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया है कि जिला प्रशासन के सूचना के मुताबिक अभी 15 से 16 कोरोना वायरस के डेड बॉडी पड़े हुए हैं.