Dumka: दुमका के मसलिया में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. घटना जमजूरीडंगाल में मनसा मेला देख कर लौट रही नाबालिग के साथ हुई. केस दर्ज होने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नौ में से एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
जानकारी के अनुसार घटना 17 अगस्त की है. इस पर 27 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिनों बाद तक पुलिस इस मामले को मीडिया से छिपाये रही. घटना में कुल नौ आरोपी थे. इसमें से एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले पर थाना प्रभारी ईश्वरदयाल मुंडा से पूछे जाने पर बताया कि वह अभी बाहर है. बाद में बात करते हैं. पीड़िता के अनुसार मसलिया थाना पुलिस द्वारा 27 और 28 अगस्त को मेडिकल जांच के लिए उसे दुमका ले जाया गया था.
मनसा मेला देखने गयी थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक पीड़िता 17 अगस्त रात करीब 10 बजे अपनी सहेली रिम्पा हांसदा के साथ महुलबोना गांव में मनसा मेला देखने गयी थी. मेले में सहेली रिम्पा हांसदा ने उसे अपने ब्वॉफ्रेंड संजय सोरेन से मुलाकात करायी. संजय के साथ उनके नौ साथी भी थे. रात 1 बजे मेला से लौटने के क्रम में संजय उसकी सहेली रिम्पा को लेकर जाने लगा. इसी क्रम में उसके साथी पीड़िता को उठाकर ले गये और घटना को अंजाम दिया. इसमें रमेश मुर्मु, मिथुन, बुलेट और चक्र के अलावा पांच अज्ञात युवक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- मंत्री चंपई के हस्तक्षेप के बाद टला टीजीएस और टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट का गेट जाम, झामुमो ने विजय संकल्प सभा की
घटना को अंजाम देने के बाद उनलोगों ने पीड़िता को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने डर से घटना के तीन दिन बाद अपनी दीदी को इसकी जानकारी दी. फिर पिता ने अपने ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी को घटना की जानकारी दी. गांव में इसे लेकर बैठक हुई. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तब 27 अगस्त को मसलिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एक भी आरोपी अब तक पकड़ा नहीं गया है.
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन : आरके सिंह ने जल्द बोनस और स्थायीकरण कराने का दिया आश्वासन
[wpse_comments_template]