Search

छिनतई करने वाले गिरोह के अपराधी ने दारोगा को मारी थी गोली, दो गिरफ्तार

Ranchi : राजधानी में छिनतई करने वाले गिरोह के अपराधी ने दरोगा सुभाष लकड़ा को गोली मारी थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को गोली मारने में शामिल इमरोज अंसारी और तौकीद मलिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अपराधी रांची की सड़कों पर महिलाओं को निशाना बना कर सोने के चेन की छिनतई करता था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटा हुआ 30 पीस सोने की चेन, लोडेड पिस्टल, लूट की घटना में इस्तेमाल स्कूटी समेत कई सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में गुमला और लोहरदगा से दो-दो बार जेल जा चुका है. वहीं रांची के कई थानों में वांछित है. एसएसपी ने कहा कि दोनों अपराधी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -कहीं">https://lagatar.in/is-there-anyone-else-using-your-aadhaar-card-check-history-of-last-6-months/39576/">कहीं

आपके आधार कार्ड को कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल, चेक करें पिछले 6 महीने की हिस्ट्री

अपराधियों का पीछा करते हुए पहुंचे थे दरोगा

हाल के दिनों में चुटिया थाना क्षेत्र और राजधानी रांची के अन्य क्षेत्रों में हुई छिनतई की घटनायें बढ़ रही थीं. इसे लेकर चुटिया थाना क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती कर रेकी किया जा रहा था. इसी दौरान गुरुवार को अपराधियों को चुटिया थाना क्षेत्र में घूमते दरोगा सुभाष लकड़ा ने देखा था. सुभाष अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने के लिए अकेले ही अपराधियों का पीछा करते हुए बाइक से पहुंच गए थे. दरोगा ने अपराधियों को देखकर रोका और उनसे से भिड़ गए. इसपर अपराधियों ने दरोगा पर हमला कर दिया. इस दौरान अपराधी दरोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इस बीच एक अपराधी ने अपने पास से पिस्टल निकाली और गोली मार दी. इससे दरोगा सुभाष लकड़ा घायल हो गए. उनके जांघ में गोली लग गई.गोली लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए.

अपराधी का पिस्टल की मैगजीन छीन लिया था

अपराधियों से भिड़ने के दौरान दरोगा ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों का डटकर सामना किया और उसके पिस्टल का एक मैगजीन छीन लिया. गोलीबारी की घटना से घायल दरोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. और फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रेफर किया गया. इसे भी पढ़ें -डीलर">https://lagatar.in/villagers-angry-against-dealer-dc-complaining-of-mixing-urine-with-kerosene/39572/">डीलर

के खिलाफ उबले ग्रामीण, डीसी से केरोसिन में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp