Search

अपराधियों को पकड़ने पश्चिम बंगाल गयी बिहार पुलिस पर हमला, किशनगंज के थानेदार की पीट पीट कर हत्या

Patna/ Kolkata : बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज के एक थानेदार की पश्चिम बंगाल में भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी है. खबरों के अनुसार थानेदार अश्‍व‍िनी कुमार अपनी टीम के साथ वाहन चोरी के एक मामले में बंगाल के दिनाजपुर जिले छापेमारी करने गये थे. बताया गया है कि अपराधियों का कनेक्‍शन पश्चिम बंगाल से जुड़ा था इसलिए किशनगंज पुलिस ने बंगाल के उत्‍तरी दिनाजपुर जिले के गोवालपोखर थाना को सूचना देने के बाद पनतापाड़ा गांव में छापा मारा.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम को सहयोग नहीं किया.

लेकिन वहां भीड़  अपराधियों के बचाव में उतर आयी और पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ थानेदार को पीट-पीट कर मार डाला. आरोप है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना के बावजूद बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया. खबरों के अनुसार किशनगंज के थानेदार की हत्‍या शनिवार की  सुबह लगभग चार बजे की गयी है. छापा मारने गयी टीम पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया. रात के अंधेरे में अपराधियों ने पुलिस को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, इस दौरान थानेदार को गोलियां भी लगी. 

 जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी तो बच निकले, लेकिन अंधेरे में इंस्‍पेक्‍टर अश्विनी अपराधियों के हाथ लग गये.  अपराधियों ने उनकी हत्‍या कर दी.  उनका गला दबाये जाने की बात भी कही जा रही है. थानेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्‍चि‍म बंगाल के  इस्लामपुर लाया गया है. घटना के बाद किशनगंज एसपी कुमार आशीष और पूर्णिया आइजी सुरेश चौधरी मौके पर कैंप कर रहे हैं.

पुलिस मेंस एसोसिएशन ने गृह मंत्री से हस्‍तक्षेप की मांग

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने घटना की कड़ी निंदा की है.  एसोसिशन ने कहा  कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने सहयोग नहीं किया, उनके असहयोग के कारण ही बिहार के जांबाज इंस्‍पेक्‍टर की जान गयी है. कहा कि  अगर बंगाल  पुलिस समय पर बैकअप देने के पहुंचती ,तो शायद ऐसा नहीं होता.  एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मृत्‍युंजय कुमार सिंह ने कहा कि बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है.  बिहार के इंस्‍पेक्‍टर ने बंगाल  पुलिस से बैकअप मांगा था, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. एसोसिशन ने केंद्रीय गृह मंत्री से हस्‍तक्षेप की मांग की है

  रामकृपाल यादव ने कहा , बंगाल में  गुंडों का राज है 

  भाजपा के पाटलिपुत्र सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पश्चिम बंगाल सरकार और वहां के प्रशासन पर हमला बोला है. कहा है कि यह घटना बंगाल में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति को उजागर करने के लिए काफी है, वहां पूरी तरह गुंडों का राज है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp