Hazaribagh: विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गाल्होबार में शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी. मृतक की पहचान गाल्होबार निवासी सरफुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डन मियां (45) के रूप में हुई है. अपराधियों ने पहले उसे गोली मारी, फिर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पाकर विष्णुगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा और चाकू बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही कि अपराधियों का हथियार गिर गया होगा और अंधेरे की वजह से नहीं मिला होगा. इस संबंध में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि हत्या की वजह आपसी रंजिश भी हो सकती है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.
दो बाइक पर सवार होकर आये थे अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरफुद्दीन बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधी वहां पहुंचे और चलती बाइक में ही पीछे से सरफुद्दीन की पीठ में गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद अपराधियों ने चाकू से उसका गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. अब पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे का कारण स्पष्ट हो पायेगा. इधर, पुलिस ने अपराधियों का सुराग लगाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की है. सर्च अभियान भी चलाया गया है.
इसे भी पढ़ें –हमास नेता इस्माइल हनिया को सात किलो के रॉकेट से निशाना बनाया गया, अमेरिका ने साथ दिया : ईरान
Leave a Reply