Dhanbad- धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है, जहां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से योगेंद्र कंस्ट्रक्सन वर्कर्स के कर्मी शुक्रवार को तीन लाख तीस हजार रुपये निकालकर बाइक से रवाना हुए. लेकिन रास्ते में ही बदमाशों ने दुग्धा निवासी अरुण तिवारी के बाइक की डिक्की से पैसे उड़ा लिए. ये घटना तब हुई जब अरुण तिवारी अपनी बाइक खड़ी कर दुकान में पानी पीने रुके. जिसके बाद 2 अज्ञात अपराधी डिक्की का लॉक तोड़कर पूरी रकम लेकर फरार हो गये. हालांकि घटना के बाद अरुण तिवारी ने बैंक मोड़ थाना पहुँचकर मामला दर्ज कराया, लेकिन अभी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है.