लगातार 48वें दिन पेट्रोल की कीमत स्थिर
कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम घट नहीं रहे हैं. भारत में लगातार 48वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी अभी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाये गये हैं. सस्ते तेल का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-december-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।21 दिसंबर।अनुपूरक बजट पास।सूबे में बढ़ी शीतलहरी।स्क्रैप में बेच दिया रेल इंजन।एश्वर्या से ED की लंबी पूछताछ।समेत कई खबरें और वीडियो
कच्चे चेल के दाम घटने से आम लोगों और कारोबारियों पर पड़ता है सीधा असर
मालूम हो कि कच्चे तेल से पेट्रोल-डीजल और अन्य ईंधन बनते हैं. जिसका इस्तेमाल कार-बाइक के अलावा इंडस्ट्री में किया जाता है. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता/महंगा होने से आम लोगों और कारोबारियों पर सीधा असर पड़ता है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101 रुपये के पार
चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गांधीनगर में पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर की कीमत पहुंच गयी है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है. इसे भी पढ़े : विधानसभा">https://lagatar.in/the-issue-of-ownership-water-supply-and-corporation-of-86-settlements-of-jamshedpur-in-the-assembly/">विधानसभामें गूंजा जमशेदपुर के 86 बस्ती के मालिकाना, मोहरदा जलापूर्ति और निगम का मामला
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े : अब">https://lagatar.in/now-the-eyes-of-the-employees-of-the-cable-company-are-fixed-on-25-january-2022/">अब25 जनवरी 2022 पर टिकी हैं केबल कंपनी के कर्मचारियों की निगाहें [wpse_comments_template]
Leave a Comment