Search

मुंबई  क्रूज ड्रग्स केस : NCB के  समीर वानखेड़े का आरोप, उनकी जासूसी हो रही है, दो पुलिसकर्मी करते हैं पीछा

Mumbai :  मुंबई ड्रग्स (क्रूज) केस मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस पर उनका पीछा किये जाने का आरोप लगाया है. खबर है कि वानखेड़े ने महाराष्ट्र पुलिस के सीनियर अधिकारियों से  शिकायत करते हुए कहा है कि दो पुलिसकर्मी उनका पीछा करते हैं. सूत्रों के अनुसार  समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल निदेशक के रूप में काम संभालने के बाद से हाई-प्रोफाइल ड्रग से संबंधित मामलों से जुड़े रहे हैं.  लेकिन इस मामले से पहले उन्होंने ऐसा कुछ महसूस नहीं किया. बता दें कि समीर वानखेड़े की जबसे मुंबई एनसीबी में आये हैं, कई ड्रग्स के मामलों का खुलासा कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/adani-port-issues-trade-advisory-cargo-coming-from-iran-afghanistan-and-pakistan-will-not-land-here/">अडानी

 पोर्ट ने ट्रेड एडवाइजरी जारी की, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले कार्गो यहां नहीं उतरेंगे

समीर वानखेड़े नियमित रूप से  कब्रिस्तान में जाते हैं 

सूत्रों के अनुसार पिछले छह सालों से समीर वानखेड़े नियमित रूप से उस सेमेट्री में जाते हैं जहां उनकी मां को दफनाया गया था. जानकारी के अनुसार ओशिवारा पुलिस स्टेशन के दो पुलिस अधिकारी कथित तौर पर सेमेट्री गये थे. ये पुलिस अधिकारी समीर वानखेड़े की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज  भी अपने साथ ले गये.  एनसीबी के जोनल डायरेक्टर(समीर वानखेड़े) का जब इस दिशा में ध्यान  गया तो उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा. हालांकि, समीर वानखेड़े से जब उनकी जासूसी की खबरों के बारे में पूछा गया, तो इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. इसे भी पढ़ें :  मां">https://lagatar.in/by-worshiping-maa-kalratri-shani-dev-becomes-calm-mother-is-happy-by-offering-flowers-of-raatrani/">मां

कालरात्रि की अराधना से शनिदेव होंगे शांत, रातरानी का फूल चढ़ाने से मां होती हैं प्रसन्न

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार किये गये

हाल ही में उन्होंने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस का खुलासा किया है, जिसमें शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार किये गये हैं. वानखेड़े फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में भी ड्रग्स के एंगल की जांच कर चुके हैं. यह भी जान लें कि वानखेड़े एनसीबी में आने से पहले जब एयरपोर्ट पर तैनात थे, तब उन्होंने सिंगर मीका सिंह को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था. क्रूज ड्रग्स केस राजनीति लगातार जारी है. एनसीपी एनसीबी को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश में लगी हुई है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने छापेमारी को फर्जी करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के रिश्तेदार को छोड़ दिया, जो पिछले सप्ताह मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था.  नवाब मलिक ने दावा किया कि कॉर्डेलिया क्रूज पर रेड की योजना कुछ लोगों को फंसाने के लिए की गयी थी. हालांकि एनसीबी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन दावों को खारिज किया है. [wpse_comments_template  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp