सौरभ शुक्ला
Ranchi: रिम्स के नाम पिछले एक सालों में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां दर्ज हुई हैं. इन्हीं बड़ी उपलब्धियों में से एक कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग भी है. सीटीवीएस में सर्जरी शुरू हुए अक्टूबर माह में एक साल पूरे हो चुके हैं. इस एक साल में विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी, छाती की सर्जरी और वैस्कुलर सर्जरी की है. सरकारी संस्थानों में यह राज्य भर में पहला सीटीवीएस विभाग है. विभाग के एचओडी डा. अंशुल ने बताया कि ऐसे तो विभाग के खुले तीन साल हो चुके हैं लेकिन तब यह पूरी तरह से फंक्शनल नहीं था. 2017 में एक कमरे से शुरू हुए इस विभाग के पास आज अपना वार्ड, आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर है.
इसे भी पढ़ें- भारी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद को लाया गया रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग, हुआ अल्ट्रासाउंड, देखें वीडियो
अनुभवी चिकित्सक विभाग में हैं उपलब्ध
इस विंग में कार्डियेक एनेस्थेसिया व पीडीसीसी के आने से काम में और गति आई है. वर्तमान में सीटीवीएस विभाग में डॉ. अंशुल कुमार और डॉ. राकेश चौधरी जैसे दो अनुभवी चिकित्सक हैं. इनके अलावा टीम में परफ्यूजनिस्ट अमित कुमार, ओटी असिस्टेंट शमीम, राजेंद्र, नर्स सलोमी, सुमन, सुधा, प्रिया और वार्ड अटेंडेंट प्रिति व सूरज हैं.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में शुरू होगा पोस्ट कोविड सेंटर, संक्रमित मरीजों को मिलेगा निशुल्क परामर्श
अधिकांश मरीजों का आयुष्मान योजना ते तहत इलाज, बचाए लाखों रुपये
रिम्स CTVS विभाग के एचओडी डॉ अंशुल कुमार ने कहा कि इस विभाग में आने वाले अधिकांश मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज किया गया. यदि कोई मरीज बाईपास सर्जरी के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है तो इसके लिए मरीज को दो लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं. जबकि आयुष्मान भारत योजना के लाभुक का बाईपास सर्जरी निशुल्क किया गया है.
सीटीवीएस विभाग का विवरण
साल – ओपीडी – इनडोर पेशेंट – ऑपरेशन
2017 1063 46 – –
2018 2962 173 – –
2019 6002 293 18
2020 3100 150 40
इस वीडियो को देखें-