Ranchi : झारखंड पुलिस की हिरासत सुरक्षित नहीं है. पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार हो जा रहे है. बीते सात जनवरी ( शुक्रवार) को जमशेदपुर सिविल कोर्ट के कैदी हाजत से दो कैदी फरार हो गए थे. इनमें अमन लाल और सोनू यादव शामिल है. दोनों को कदमा थाने की पुलिस ने 27 दिसंबर को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था. अपराधी के न्यायिक हिरासत से भागने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हुए है.
इसे भी पढ़ें – खूंटी : अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
जानिए पिछले साल भर के दौरान कब – कब अपराधी हुए फरार
6 फरवरी 2021: दुमका जेल से रांची के रिम्स में इलाज कराने आये एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.
9 मार्च 2021: हजारीबाग जिला मुख्यालय स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल के डिटेंशन सेंटर से म्यांमार के दो विदेशी नागरिक मंगलवार को फरार हो गये थे.
30 मार्च 2021: चतरा के हंटरगंज थाना के हाजत से एक आरोपी फरार हो गया. फरार आरोपी में कुल्फी विक्रेता के हत्या का आरोपी था.
23 मार्च 2021 : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान लातेहार के बालूमाथ थाना से फरार हो गया.
9 मार्च 2021: हजारीबाग के जेपी कारागार से दो विदेशी नागरिक खिड़की की रॉड काटकर फरार हो गए थे. दोनों कैदियों की फरारी का पता उस समय चला, जब जेल के सुरक्षाकर्मी उन्हें खाना देने गए थे.
19 सितंबर 2021: अपहरण व हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा कृष्ण मोहन झा रिम्स के मेडिसिन के आईसीयू वार्ड से फरार हो गया था.
6 नवंबर 2021: रांची ठाकुरगांव थाना से लूट कांड के अपराधी सजीबुल अंसारी फरार हो गया था.
11 नवंबर 2021: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती वरुण महतो नामक बंदी भाग निकला था. सरायकेला पुलिस ने उसे नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
12 दिसंबर 2021: देवघर जिले के मारगोमुंडा क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ साइबर अपराध शब्बीर अंसारी हैदराबाद पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था.
इसे भी पढ़ें –14 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, दो बोलेरो में सवार होकर आये थे नक्सली
[wpse_comments_template]