Search

गिरिडीह में बैंक के गार्ड की लाठी से ग्राहक घायल

चोट लगने से सिर फटा

Giridih: गिरिडीह के अहिल्यापुर बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड द्वारा एक ग्राहक के सिर पर लाठी मार देने से वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नोकी सलैया गांव निवासी मुस्लिम अंसारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मुस्लिम अंसारी पैसे की निकासी करने बैंक आया था. बैंक में काफी भीड़ होने के कारण गार्ड को लाइन लगाने में परेशानी हो रही थी. बताया जाता है कि इसी दौरान गार्ड ने मुस्लिम अंसारी के सिर पर लाठी से वार कर दिया. इससे वह बैक परिसर में बेहोश होकर गिर गया.

देखें वीडियो-     

पुलिस बैंक शाखा पहुंची

घटना की सूचना मिलने पर अहिल्यापुर थाना पुलिस बैंक शाखा पहुंची और 108 एंबुलेंस को बुलाकर उसे गांडेय सीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के अंसारी को बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गिरिडीह सदर अस्पताल में अंसारी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के बाद बैंककर्मी  बैंक बंद कर चले गये.

इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modis-mishra-will-save-human-rights/80550/">मोदी

के मिश्रा बचायेंगे मानवाधिकार      

बताया जाता है कि बांकीकला मुखिया प्रतिनिधि तैयब काजमी ने प्रशासन से सीसीटीवी में घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले पर बैंक मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो पायी. वहीं इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीण अहिल्यापुर थाना परिसर के बाहर जुट गये. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देख कर प्रशासन से गार्ड पर कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-archdiocese-distributed-dry-ration-among-the-needy/80574/">रांची

आर्चडायसिस ने जरूरमंदों के बीच किया सूखा राशन का वितरण       

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp