Search

मौसम विभाग की चेतावनी, अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है Tauktae

NewDelhi :  मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर बनने वाला  चक्रवात देश के तटवर्ती राज्‍यों में खासा नुकसान पहुंचा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार तौकते नाम का यह तूफान बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. बता दें कि तूफान को तौकते (Tauktae) नाम म्यांमा ने दिया है जिसका मतलब छिपकली होता है.  इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात तौकते के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए आज बैठक करेंगे. सरकार और एनडीएमए के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे

बताया गया है कि 150-160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जो 175 kmph तक जा सकता हैं. खबर है कि पश्चिम तट से लगे कई हिस्‍सों में यह तूफान खासी परेशानी का सबब बन सकता है,

17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अरब सागर में बने दबाव क्षेत्र के 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार हैं एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है  शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान तौकते में तब्दील होने की बात कही गयी है. इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान  में तब्दील होगा. हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है.

मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया

तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है. कहा है कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16-17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गयी है.  कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

  गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से बारिश होने की तथा 17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी तथा किसी-किसी स्थान पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp