में गवाही रोकने के मकसद से की गई थी बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या, पढ़ें रिपोर्ट

दुष्कर्म,हत्या और एसिड अटैक के पीड़ितों को 1-1 लाख की सहायता राशि देने की तैयारी में डालसा, सूची तैयार

Ranchi: जिला विधिक सेवा प्राधिकार यानी डालसा रांची ने दुष्कर्म ,एसिड अटैक पोक्सो पीड़ितों और हत्या की घटनाओ में अपने परिजनों को गंवा चुके लगभग 40 पीड़ितों को चिन्हित कर उन्हें 1-1 लाख रूपये अंतरिम राहत राशि देने की तैयारी पूरी कर ली है. रांची डालसा के सचिव अभिषेक कुमार के मुताबिक वर्ष 2020 में रांची के अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ हिंसक घटनाओं के बाद गठित टीम की रिपोर्ट के बाद आपराधिक घटनाओं में मृत लोगों के परिजनों,दुष्कर्म की शिकार महिलाओं,युवतियों और एसिड अटैक की पीड़िताओं को जल्द ही अंतरिम राहत के रूप में 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा जायेगा. इसे भी पढ़ें- कोर्ट">https://lagatar.in/the-murder-of-sujay-nandi-a-trader-in-the-court-was-done-to-stop-the-testimony-read-report/11850/">कोर्ट
में गवाही रोकने के मकसद से की गई थी बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या, पढ़ें रिपोर्ट
में गवाही रोकने के मकसद से की गई थी बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या, पढ़ें रिपोर्ट