Satya Sharan Mishra
Ranchi : झारखंड की प्रमुख नदी दामोदर के पानी को स्वच्छ करने के लिए नगर विकास विभाग ने प्लान तैयार किया है. केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत 2026 तक दामोदर को औद्योगिक और शहरी प्रदूषण से मुक्त करने का लक्ष्य है. झारखंड में 300 किलोमीटर तक बहने वाली गंगा की सहायक दामोदर नदी को सबसे अधिक प्रदूषित करने वाले तीन शहरों (रामगढ़, फुसरो और धनबाद) में 1237 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाएंगे. अभी इन तीनों शहरों में कई जगहों पर कारखानों का गंदा पानी दामोदर में सीधे गिरकर नदी के पानी को जहरीला बना है. वहीं दर्जनों जगहों पर नालियों और सीवर का पानी सीधा दामोदर में गिर रहा है. उन सभी नालियों और सीवर लाइन को डायवर्ट करके वहां बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा, फिर वहां से पानी को स्वच्छ करके दामोदर में छोड़ा जाएगा. इससे नदी प्रदूषण मुक्त होगा.
इसे भी पढ़ें –राष्ट्रपति का समय नहीं मिलना झारखंड के लोगों के लिए दुर्भाग्य- विनोद पांडे
रामगढ़ में 310 करोड़ से 40 एमलडी का एसटीपी बनेगा
इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन तकनीक से रामगढ़ में 40 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. करीब 310.11 करोड़ की लागत से यहां दो एसटीपी का निर्माण होगा. इनमें एक एसटीपी की क्षमता 17 एमएलडी और दूसरे की क्षमता 23 एमएलडी होगी. जुडको के माध्यम से इसका टेंडर हो चुका है. कंपनी ने काम शुरू कर दिया है. 2026 तक इसे कंप्लीट करने का लक्ष्य रखा गया है.
बेरमो में 68 करोड़ से 14 एमएलडी का एसटीपी
इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन तकनीक से ही बोकारो जिला के बेरमो में 14 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. 68.77 करोड़ की लागत से यहां एसटीपी बनाया जाएगा. यहां नाला और डायवर्जन भी बनाये जाएंगे. दामोदर में गिरने वाले सभी नालों को डायवर्ट करके एसटीपी ले जाया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है. कंपनी को 2025 तक योजना कंप्लीट करने का टारगेट दिया है.
धनबाद में 858 करोड़ में बनेंगे 5 एसटीपी, 192 एमएलडी पानी हर दिन होगा साफ
धनबाद में 5 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे. इस योजना में 858 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सभी एसटीपी को मिलाकर कुल 192 मीलियन लीटर गंदा पानी हर दिन साफ करके दामोदर में गिराया जाएगा. योजना के तहत शहर में 200 किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जाएंगी. यह योजना अभी टेंडर स्टेज में है. जल्द ही जुडको की ओर से इसका टेंडर निकाला जाएगा.
इसे भी पढ़ें –राजस्थान : जैसलमेर के निकट तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
Leave a Reply