LagatarDesk : उत्तर भारत समेत पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस मौसम में लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. जिसकी वजह हम सर्दी-जुकाम, वायरल समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझने लगते हैं. इनसे बचने और इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए खजूर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. खजूर न केवल एक स्वादिष्ट फल है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसकी गर्म तासीर इसे इस मौसम में खास बनाती है. वहीं खजूर के अंदर छिपे पोषक तत्व जैसे विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से शरीर को ना सिर्फ गर्मी मिलती है, बल्कि यह इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है. आइये जानते हैं सर्दियों में खजूर खाने के क्या-क्या फायदों हैं.
खजूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी को करते हैं बूस्ट
खजूर में मौजूद फ्लेवोनोइड्स, कैरोटीनॉयड्स और फेनोलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. साथ ही कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. इसके विटामिन और मिनरल्स से भरपूर गुण इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, जिससे सर्दी और फ्लू जैसी आम बीमारियों से बचाव आसान हो जाता है.
खजूर के सेवन शरीर को मिलती है गर्मी
खजूर की गर्म तासीर सर्दियों में आपके शरीर को आवश्यक गर्मी प्रदान करती है. इसलिए सर्दियों में इसका सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है.
वजन बढ़ाने के लिए खजूर बेहतरीन विकल्प
यदि आप अंडरवेट हैं, तो खजूर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें मौजूद शुगर, विटामिन और प्रोटीन वजन बढ़ाने में मदद करते हैं.
खजूर खाने से हड्डियां होती है मजबूत
खजूर में कैल्शियम, सेलेनियम, मैग्नीशियम, और कॉपर जैसे लवण होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
खजूर के सेवन से पाचन क्रिया होती है ठीक
यदि आपको अपच या कब्ज की समस्या है, तो खजूर का सेवन लाभकारी हो सकता है. इसमें फाइबर की पर्याप्त मात्रा होती है, जो पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करती है. रात भर खजूर (चार) को पानी में भिगोकर रखें और सुबह इन्हें खायें.
हीमोग्लोबिन लेवल कंट्रोल करने में मददगार
जिन लोगों में हीमोग्लोबिन लेवल कम होता है, डॉक्टर अक्सर उन्हें खजूर खाने की सलाह देते हैं. ये न केवल ब्लड हीमोग्लोबिन लेवल को ठीक करता है, बल्कि एनर्जी लेवल भी बढ़ाता है.