Gumla: बेटी ने अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी. हालांक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना पालकोट थाना क्षेत्र के तपकरा पचायत के रेवडा गांव की है. बताया जाता है कि शनिवार की रात 60 वर्षीय वृद्ध हिलारूस खड़िया की हत्या उसकी सगी बेटी तेरेसा डुंगडुंग ने समाठ से मार कर कर दी. हत्या के बाद तेरेसा घर से फरार हो गई. मृतक के पुत्र बिपिन डुंगडुंग ने बताया कि तेरेसा का कुछ दिन से दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही है. किस कारण से पिता पर हमला की कुछ कहा नहीं जा सकता है. कहा कि शनिवार की रात घर में सभी सो रहे थे. तभी लगभग 11 बजे तेरेसा ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पालकोट थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार हत्यारोपी तेरेसा को पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – कल से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा
[wpse_comments_template]