सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी और एसपी ने आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

Adityapur : सरकार की गाइडलाइंस में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पंडाल के अंदर जाना मना है. पंडालों में कोरोना को मास्क, सैनेटाइजर रखना होगा और पंडाल में भीड़ न लगे इसका पूरा ध्यान पंडाल के वॉलेंटियर को रखना है. इन सभी को लेकर शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, एसडीएम कृष्ण कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो और गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने निरीक्षण किया. डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि इस बार लोग घर से कम ही निकलें. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पंडाल में न लाएं, ताकि अगर पंडाल में भीड़ होती है तो उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके. सभी पूजा पंडालों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही दुर्गापूजा मनाई जा रही है. गाना बजाना और भोग वितरण पर पूरी तरह से रोक है. उन्होंने कहा कि कोई भी पूजा पंडाल के सामने भीड़ ने लगाए. शांतिपूर्वक पूजा को बिना संक्रमण फैलाए मनाना है.
Leave a Comment