Jamshedpur : काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह दुर्गा पूजा पंडाल में कोविड गाइडलाइंस का उल्लघंन करते हुए भोग का वितरण किया जा रहा था. इसपर सख्त रवैया दिखाते हुए डीसी सूरज कुमार एसडीओ सहित पूरे पुलिस बल के साथ पूजा पंडाल जा पहुंचे. उन्होंने भोग के लिए लाइन में खड़े लोगों को हटाकर भोग वितरण पर रोक लगा दी. राज्य सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार पूजा पंडालों में केवल भोग की होम डिलिवरी पर सहमति बनी थी, लेकिन कई पूजा पंडालों में होम डिलीवरी के साथ ही लोग पंडालों में भोग लेने आ रहे थे. इस दौरान पंडाल के संरक्षक अभय सिंह और डीसी सूरज कुमार के बीच लगभग आधे घंटे तक बहस हुई. इसके बाद केवल होम डिलिवरी के माध्यम से भोग वितरण पर सहमति बनी. डीसी सूरज कुमार ने कहा कि पूजा पंडाल में भले ही घर-घर जा कर भोग का कूपन काटा हो लेकिन लोगों की भीड़ भोग लेने के लिए पूजा पंडाल में ही जुट गई थी. अब भोग वितरण पर यह शंका भी दूर हो गई. समिति द्वारा अब लोगों के घर-घर जाकर भोग का वितरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : मंगलवार">https://lagatar.in/the-townspeople-were-troubled-by-the-load-shedding-of-electricity-throughout-tuesday-night/">मंगलवार
की रातभर बिजली की लोड शेडिंग से परेशान रहे शहरवासी भोग वितरण पर रोक लगाने से गुस्साए पूजा समिति के संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि इस तरह जिला प्रशासन भोग का अपमान नहीं कर सकता है. यदि जिला प्रशासन को कोई दिक्कत थी तो उसका समाधान फोन पर भी बात हो सकती थी. इस तरह माता के मंदिर में पूरे पुलिस बल के साथ आने का कोई मतलब नहीं है. पूरे भारत से अलग झारखंड सरकार के कायदे-कानून हैं और उससे भी अलग जमशेदपुर शहर का नियम है. इससे पूरी जनता परेशान हो चुकी है. मंदिर ओर हिन्दुत्व पर इस तरह का वार अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. [wpse_comments_template]

काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह पूजा पंडाल में भोग वितरण पर डीसी ने लगाई रोक
