के अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में गोलीबारी, चार एशियाई महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत
एडमिशन की स्थिति की समीक्षा की
बैठक में डीसी ने प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत एडमिशन की स्थिति की समीक्षा की. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत एडमिशन पर फोकस करें. क्योंकि हमारा कर्तव्य है कि हम कमजोर वर्ग के बच्चे को अच्छी शिक्षा दिला सके. उन्होंने 15 मार्च तक स्कूलों के अनुसार भरे गये आवेदनों की जानकारी ली. ऑनलाइन आवेदन और स्कूलों में जमा किये गये आवेदनों की तुलना में कम एडमिशन पर डीसी ने जांच के निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-the-best-day-of-the-week-for-aries-people-today/38470/">आजका राशिफल: मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ दिन आज
रिजेक्ट किये गए आवेदनों के पीछे का कारण जानने के लिए टीम बनाने का दिया निर्देश
बैठक में डीसी ने शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में आवेदनों के रिजेक्शन के जांच के निर्देश दिये. आवेदन रिजेक्ट होने पर उन्होंने बीआरपी और सीआरपी की टीम बनाकर स्कूलों में जमा किये गये आवेदनों की जांच कराने का निर्देश दिया. संबंधित पदाधिकारी को डीसी ने स्कूलों के रिजेक्शन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें -पूरे">https://lagatar.in/the-weather-will-be-clear-in-the-entire-state-on-wednesday-ranchi-residents-will-get-some-relief/38467/">पूरेराज्य में बुधवार को रहेगा मौसम साफ, रांचीवासियों को मिलेगी थोड़ी राहत
कार्य सही से नही करने पर संबंधित अधिकारी पर की जायेगी कार्रवाई
डीसी ने कहा कि क्वालिटी ऐजुकेशन पर हमारा फोकस है. स्कूलों में कितने बच्चे आ रहे हैं, कितने ड्राप आउट हुए, शिक्षक आ रहे है या नहीं, मिड डे मील बन रहा या नहीं, आदि हमे सुनिश्चित करना है. सही तरीके से काम नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें -जोस">https://lagatar.in/england-won-the-third-t20-match-with-a-bang-batting-by-jos-buttler/38427/">जोसबटलर की धमाकेदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी-20 मैच
मिड डे मील, ऑनलाइन क्लासेज आदि का विस्तार से किया समीक्षा
बैठक में आगे डीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से संबंधित मामलों की समीक्षा की. बुण्डू और मांडर में कम बच्चों के स्कूल आने पर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर वार्डन से रिपोर्ट मांगी. साथ ही उन्होंने बच्चों के न आने की जानकारी अभिभावक से लेने का निर्देश दिया. आगे उन्होंने मिड डे मील की प्रखंडवार समीक्षा की. उन्होंने स्टूडेंट्स को ट्रांसफर की गई राशि के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स के ऑनलाइन क्लासेस, पारा टीचर के प्रोफाइल अपलोड, एसडी एमआईएस आदि की भी समीक्षा की. इसे भी पढ़ें -जीपी">https://lagatar.in/one-arrested-in-crude-oil-theft-case-from-gp-pipeline/38457/">जीपीपाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी मामले में एक गिरफ्तार
Leave a Comment