Ranchi: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 5 हजार के पार कर चुका है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रविवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कोविड जांच सेंटर के पास तैनात सुरक्षा के गार्ड को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का सख्त आदेश दिया था.
उपायुक्त ने गार्ड को कहा था कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है तो आपकी नौकरी जाएगी. सोमवार को लगातार.इन के संवाददाता ने जब सदर अस्पताल में बने कोविड जांच सेंटर की पड़ताल की तो तस्वीर चौंकाने वाली मिली.
जांच के लिए सैकड़ों की संख्या में खड़े रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
सदर अस्पताल के नए बिल्डिंग के बाहर कोविड जांच सेंटर बनाया गया है. कोरोना जांच के लिए यहां सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. पड़ताल के दौरान यहां पर सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नजर नहीं आया. जाहिर है आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- राज्य भर की निचली अदालतों में सुनवाई का समय बदला, मॉर्निंग कोर्ट के पहले दिन गिनती के वकील पहुंचे
चिलचिलाती धूप में जांच के लिए खड़े रहने को विवश हैं राजधानीवासी
सदर अस्पताल के बाहर बने कोविड जांच सेंटर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े हैं. चिलचिलाती धूप के बावजूद लोग जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जांच कराना जरूरी है, क्योंकि संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. लेकिन यहां व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- BHEL ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
सदर अस्पताल कोविड जांच सेंटर की तस्वीर देख लगता है डर
मारवाड़ी कॉलेज में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र अरशद रजा ने कहा कि 7 अप्रैल से फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम है. एग्जाम में शामिल होने के लिए कोरोना का जांच रिपोर्ट मांगा गया है. जांच कराने के लिए आए हैं. लेकिन यहां की व्यवस्था देखकर काफी डर लग रहा है. कहा कि यदि मैं कोरोना संक्रमित नहीं भी हूं फिर भी इस भीड़ में लाइन लगने के कारण संक्रमण का खतरा है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा : मधुबन जंगल में महुआ चुनने गये युवक पर भालू ने किया हमला
https://english.lagatar.in/order-of-bombay-hc-cbi-will-investigate-the-allegations-of-recovery-of-100-million-rupees-on-deshmukh/45590/
https://english.lagatar.in/hearing-time-changed-in-lower-courts-across-the-state-counts-lawyer-arrived-on-first-day-of-morning-court/45605/
https://english.lagatar.in/lalu-yadav-will-take-a-month-to-recover-delhi-aiims-told/45626/